स्टार्टअप बिक्स-42 के लिए गौरव करवा को मिला 4 हजार अमेरिकी डॉलर का इनाम
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
IIT कानपुर के एल्युमनी एसोसिएशन जयपुर के जेके लक्ष्मीपंत यूनिवर्सिटी में आयोजित स्टार्टअप मास्टर क्लास कार्यक्रम में बिक्स-42 की तरफ से वार्ड 14 निवासी गौरव करवा को उनके स्टार्टअप के लिए 4000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिला. गौरव करवा ने इस प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा उन्हें और पार्थ गुप्ता को 2-2 हजार अमेरिकी डॉलर के अमेजन व गूगल क्लाउट के वाउचर व ट्रॉफी प्रदान की गई.