हैदराबाद: 30% नशे की हालत में अब नहीं होगी गाड़ी स्टार्ट, ऐसी डिवाइस हुई बनकर तैयार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
हैदराबाद के 22 वर्षीय साई तेजा ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जो आपकी गाड़ी को चलाने नहीं देगी, अगर आपने 30% से अधिक शराब पी हुई है। तेजा ने सिर्फ 15 दिन की मेहनत और 2500 रुपये की लागत से इस डिवाइस को तैयार किया है। इंटरनेट से कोड के बारे में जानकर डिवाइस बनाने वाले तेजा केवल 10वीं पास हैं। 30% नशे की हालत में इस डिवाइस का काम होगा कि ये डिवाइस इंजन को स्टार्ट ही नहीं होने देगी। जिसके चलते आप संभावित खतरे में आने से बच सकते हैं।