सचिन बंसल फिर बने CEO, इस स्टार्टअप में लगाए 737 करोड़
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सचिन बंसल ने जब Flipkart छोड़ी थी तो उनके पास 70 अरब रुपये से अधिक की कमाई थी। अब सचिन ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी CRIDS में करीब 737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये एक NBFC है। सचिन माइक्रो-फाइनेंस कंपनी CRIDS के CEO बनेंगे। ग्रामीण भारत की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए CRIDS की स्थापना 2012 में हुई थी। स्टार्टअप कंपनी वित्तीय साक्षरता अभियान चलाती है।