डॉलर के मुकाबले रुपया 73.30 के स्तर पर स्थिर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में आई मंदी की वजह से रुपया अब कुछ सुधर रहा है। रुपया आज 73.30 रुपये प्रति डॉलर के मूल्य पर शेयर बाजार में खुला, इससे पहले ये 73.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आज रुपये की कीमत 73.20 से 73.80 रुपये प्रति डॉलर तक रह सकती है। इस तरह 2 पैसे की मजबूती अर्जित करते हुए रुपया लगभग स्थिर ही है। कच्चे तेल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से बन रहे दबाव के चलते तेल के दाम 7 प्रतिशत तक कम हुए हैं।