x

EICMA 2018: Royal Enfield ने पेश किया कॉन्सेप्ट KX, सामने आया इतिहास

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Motor Beam

रॉयल एनफील्ड ने अपनी कॉन्सेप्ट KX मोटरसाइकिल से इटली के मिलान में चल रहे 2018 EICMA मोटरसाइकिल शो में पर्दा उठाया है। रॉयल एनफील्ड कॉन्सेप्ट KX की डिजाइन स्टडी और प्रेरणा 1938 रॉयल एनफील्ड से लीए गई है। जो कि 1140cc V-ट्विन इंजन वाली कंपनी की सबसे बड़ी डिस्प्लेसमेंट वाली मोटरसाइकिल थी। कॉन्सेप्ट KX हालांकि उत्पादन के लिए अब तक एक प्रोटोटाइप बनी हुई है, लेकिन जल्द ही इसमें एक हाई डिस्प्लेसमेंट V-ट्विन इंजन शामिल होगा।