शंघाई: 6 दिवसीय Import Expo में पिंग-पॉन्ग रोबोट रहा आकर्षण का केंद्र
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: abc.net.au
चीनी समाचार ऐजेंसियों के मुताबिक शंघाई में आयोजित होने वाले 6 दिवसीय एकस्पो कार्यक्रम में हफ्ते भर के दौरान करीब 57.83 अमेरिकी डॉलर के सौदे प्रस्तावित हुए। बता दें इस कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी से सरोकार रखने वाले चीनी खरीददारों के साथ-साथ हजारों विदेशी कंपनियां भी भाग लेती हैं। इस बार 130 देशों की 3,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने इसमें भाग लिया। इस तकनीकी बेस्ड कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र पिंग-पॉन्ग रोबोट रहा।