रोबॉट जो मिटा रहा लोगों की प्यास, मुंबई के 8 बच्चों ने किया तैयार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: NBT
मुंबई के अंधेरी में न्यू लिंक रोड पर राहगीर तब हैरान हुए, जब उन्होंने 6 पहियों पर चलते, सिर और गर्दन वाले रोबॉट को देखा। नीली LED आंखों वाला रोबॉट देखने में ही कूल नहीं, बल्कि तपती गर्मी में ये लोगों को पानी पिलाता है। हॉबी क्लास में रोबॉट बनाना सीखकर 12-15 साल के 8 बच्चों ने इसे बनाया। 'Open' प्रेस करते ही Water Bottle आपके हाथों में आ जाएगी।