2018-17 में 71,500 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड के मामले दर्ज- RTI
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
RTI में पूछे गए एक सवाल के RBI ने बताया कि बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,542.93 करोड़ रुपये के 6,801 मामले वित्त-वर्ष 2018-19 में सामने आए हैं। इससे पहले वित्त-वर्ष 2017-18 में 41,167.03 करोड़ रुपए के ऐसे 5,916 मामले सामने आए थे। धोखाधड़ी वाली राशि में 73% की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। बता दें RBI के मुताबिक पिछले 11 वित्तीय-वर्षों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के कुल 53,334 मामले दर्ज किए गए।