फिंगरप्रिंट लॉक सुरक्षित नहीं, आसानी से हो सकता है हैक - रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Apple
Smartphone का Fingerprint Sensor सबसे सुरक्षित Biometric Sensor नहीं है। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ऑफ Michigan ने AI Master Fingerprint बनाकर दी। जिससे करीब सभी Smartphones अनलॉक हो जाते हैं। इसे Deep Master Prints नाम दिया गया है। Fingerprint Sensor कभी भी पूरे Fingerprint को रीड नहीं करता है। जहां कई लोगों का Fingertips करीब एक जैसे होते हैं, जिसका मतलब है कि Partial Scanning की मदद से इसे आसानी से अनलॉक किया जा सकता है।