x

RBI की नई पहल, अब नेत्रहीन भी मोबाइल से पहचान सकेंगे नोट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

नोट पहचानने में दृष्टिबाधितों की मदद करने के लिए RBI एक पहल कर रहा है. इसके लिए RBI मोबाइल फोन आधारित समाधान खोज रहा है। अभी नेत्रहीनों के लिए 100 रु. और उससे ऊपर के नोटों के लिए भी इंटैग्लियो प्रिंटिंग होती है, जिससे वे स्पर्श कर नोट को पहचान सके। बता दें फिलहाल देश में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट चलन में हैं। देश में करीब 80 लाख दृष्टिबाधित लोग हैं, जिन्हें केंद्रीय बैंक की नई पहल से फायदा मिल सकता है।