x

RBI ने चौथी बार रेपो रेट घटाई, सस्‍ती हुई EMI, अनुमानित GDP दर 6.9% हुई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आरबीआई ने एमपीसी बैठक में आम लोगों को राहत देते हुए रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की। अब रेपो रेट 5.40% हुई। पहले रेपो रेट 5.75% थी। रेपो रेट कम होने से बैंकों को होम और ऑटो लोन ब्‍याज दरें कम करनी पड़ेंगी। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट भी घटाकर 5.15% की। पहले रिवर्स रेपो रेट 5.50% थी। RBI ने चालू वित्‍त-वर्ष के लिए अनुमानित GDP 7% से घटाकर 6.9% की है।