RBI की बैंकों को चेतावनी, 3 घंटे से ज्यादा देर तक खाली रहा ATM तो भरनी होगी पैनल्टी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ATM में पैसे नहीं रहने की लगातार शिकायतों पर RBI ने बैंको के खिलाफ सख्ती की। RBI ने बैंकों को आदेश दिया कि कोई भी ATM 3 घंटे से ज्यादा खाली ना रहे। अगर किसी ATM में कैश खत्म हुआ और बैंकों ने 3 घंटे में ATM में नोट नहीं भरे तो बैंकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। बैंकिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक ATM में कैश भरने में बैंक लापरवाही बरतते हैं।