भारत में महंगे होंगी स्मार्टफोन स्मार्ट वॉच जैसी Devices
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Pexels
दो हफ्ते में लगातार दूसरी टैरिफ हाइक के चलते भारत समेत इंटरनेशनल मार्केट्स बुरी तरह प्रभावित हुई है। अमेरिका और चीन समेत दूसरे देशों से ट्रेड में असर पड़ सकता है। जिसके चलते भारत में स्मार्टफोन्स और स्मार्ट वॉच महंगे होंगे। भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक सामान और कम्यूनिकेशन डिवाइस पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी में है। जिससे NPMCS, Huawei, GTE, Ericsson, Nokia व Samsung जैसी कंपनियों के उत्पादों के दामो में बढ़ोत्तरी होगी।