परोपकार के कामों के लिए अजीम प्रेमजी ने बेचे 7,300 करोड़ के शेयर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अजीम प्रेमजी दान करने के मामले में एशिया में सबसे आगे और दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं। हालिया उन्होंने कंपनी के बायबैक प्रोग्राम में 7,300 करोड़ से अधिक के शेयर बेचे, ताकि वो ज्यादातर कमाई परोपकार के कामों पर खर्च कर सकें। असल में बायबैक में कंपनियां जो शेयर खरीदती हैं, उन्हें रद्द कर दिया जाता है। मार्च में प्रेमजी ने विप्रो के 67% शेयरों की आमदनी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को दान की थी।