सिंगापुर-इंडिया हैकेथॉन में बोले पीएम मोदी- ASEAN देशों के लिए भी हो ऐसा कार्यक्रम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
आज पीएम मोदी IIT-मद्रास के दीक्षांत समारोह से पहले सिंगापुर-इंडिया हैकेथॉन 2019 के विजेताओं को सम्मानित करने पहुंचे। हैकेथॉन भारत और सिंगापुर के तकनीक विशेषज्ञों के बीच कॉम्पटीशन था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान इसी तरह का ASEAN देशों के लिए हैकाथॉन शुरू करने का प्रस्ताव रखा, इसके जरिए प्रधानमंत्री ने क्लाइमेट चेंज को लेकर नए आइडिया लाने की डिमांड की। प्रधानमंत्री IIT-मद्रास अनुसंधान पार्क में Startups पर प्रदर्शनी भी देखेंगे।