x

पाकिस्तान में ढ़हाया गया ‘गुरु नानक महल’, बेचे गए कीमती सामान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter

पाकिस्तान में लाहौर से करीब 100 Km. दूर नारोवाल में बने ‘गुरु नानक महल’ को ढ़हाया गया। लोगों ने इसकी शिकायत औकाफ विभाग के अधिकारियों से भी की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस 4 मंजिला इमारत की दीवारों पर गुरु नानक के अलावा हिंदू शासकों और राजकुमारों की तस्वीरें थीं। इस महल में 16 कमरे थे। हर कमरे में कम से कम 3 नाजुक दरवाजे, 4 रोशनदान थे।