सहमा पाक बोला- अगर भारत बालाकोट एयरस्ट्राइक ना दोहराए तो खोल देंगे एयर स्पेस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पाकिस्तान बोला- अगर भारत बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक भविष्य में ना दोहराए तो वो अपना एयर स्पेस खोलने को तैयार है। दरअसल, पुलवामा हमले का जवाब देने के लिए IAF ने 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी। जिससे पाक अबतक सहमा है। पहले पाक ने 27 मार्च को एयरस्पेस खोला था, लेकिन 15 मई से लागू प्रतिबंध 3 बार बढ़ा और प्रतिबंध 28 जून तक रहेगा। जिसके बाद पाक सरकार इसपर कोई फैसला लेगी।