x

सरकार बंद करने जा रही सिरदर्द, जुकाम जैसी करीब 343 तरह की दवाएं

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: shortpedia

सरकार सिरदर्द, बदन दर्द, सर्दी और बुखार जैसी बीमारियों में इस्तेमाल की जाने वाली कई जेनेरिक दवाइयों को जल्द ही बैन कर सकती है। देश में दवाओं के करीब 6 हजार से अधिक ब्रांड हैं, जिनमें से सेरिडॉन, डीकोल्ड, फेंसिडिल, जिंटाप काफी प्रसिद्ध हैं। इस कदम से सन फार्मा, सिप्ला, वॉकहार्ट और फाइजर जैसी कई फार्मा कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। अब सरकार ने इसे बैन करने की अधिसूचना जारी कर दी है। बैन होने वाली दवाओं की लिस्ट में 343 दवाएं शामिल हैं।