1 अप्रैल, 2020 से देश में केवल बिकेंगे BS-6 वाहन - सुप्रीम कोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
SC ने आज कहा है कि 1 अप्रैल, 2020 से देश में BS-4 वाहनों की बिक्री नहीं होगी। BS उत्सर्जन मानक वे मानक हैं जो सरकार ने मोटर वाहनों से पर्यावरण में होनेवाले प्रदूषक तत्वों के नियमन के लिए बनाये हैं। BS-6 उत्सर्जन नियम 1 अप्रैल, 2020 से देशभर में प्रभावी हो जायेंगे। वहीं न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली 3 न्यायाधीशों की पीठ ने कहा है कि 1 अप्रैल, 2020 से पूरे देश में BS-6 के अनुकूल वाहनों की ही बिक्री की जा सकेगी।