x

अब Employee और Employer दोनों को EPF में देना होगा सैलरी का 12% हिस्सा - SC

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

SC ने आदेश दिया है कि Special Allowances को Basic Salary में जोड़ा जाऐ। जिसके चलते EPFO अब ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई करेगा, जो PF गणना में Special Allowances को बेसिक सैलरी में नहीं जोड़ती। हालांकि इससे Take Home Salary तो कम होगी, लेकिन PF में कंपनी की हिस्सेदारी जरुर बढ़ेगी। बता दें Employee को Basic Salary का कुल 12% हिस्सा EPF में देना होता है, जबकि 12% हिस्सा Employer भी देता है। जिससे इन दिनों कंपनियां बचती दिख रही हैं।