अब मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक की सुविधा, जानें किराया
jyoti ojha
News EditorImage Credit: Social Media
दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर अब सुपर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है| सोमवार को इसके पहले फेज के तहत दिल्ली मेट्रो के 7 मेट्रो स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी गई| यह बाइक बैटरी से चलेगी और इसकी रफ्तार साइकिल से थोड़ी तेज होगी। इन्हें ऑपरेट करने के लिए मेट्रो यात्रियों को अपने मोबाइल में यूलु ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसका किराया प्रति घंटे 70 रुपए होगा |