अब Space में 1 नहीं बल्कि दिखेंगे 3 चांद, कृत्रिम चांद बना रहा है चीन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Reuters
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 तक चीन अंतरिक्ष में 3 कृत्रिम चांद (Artificial Moon) लॉन्च करेगा। 2020 तक ये प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा। कृत्रिम चांद शीशे से बने उपग्रह होंगे, जिनसे टकराकर सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पहुंचेंगी। ये आर्टिफिशियल चांद असली चांद से 8 गुना ज्यादा चमकदार होगा। इन Artificial Moon के जरिेए आसमान से 24 घण्टे पृथ्वी पर रोशनी रहेगी। इस सैटेलाइट की रोशनी इतनी होगी की इससे स्ट्रीट लाइट्स की जरूरत ही नहीं होगी।