Kingfisher या Jet Airways ही नहीं, 2 दशकों में 12 Aviation Companies हुईं ठप्प !
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सिर्फ किंगफिशर या जेट एयरवेज ही नहीं बल्कि बीते 2 दशकों में 12 विमानन कंपनियां बंद हो गईं हैं। बीते 21 सालों में वायुदूत 1981-89, सहारा एयरलाइंस 1991-2007, ईस्ट-वेस्ट एयरलाइंस 1992-96, NEP 1993-97, दमानिया एयरवेज 1993-97, मोदीलुफ्त 1993-96, अर्चना एयरवेज 1993-2000, एयर दक्कन 2003-07, MDLR 2007-09, एयर पेगसस 2015-16, किंगफिशर 2005-10, पेरामाउंट 2005-10 पूरी तरह से बंद हुईं। एयर इंडिया पर देश का करीब 55 हजार करोड़ का कर्ज है।