अमेरिका नहीं अब ये देश बन रहा भारतीयों की पसंद का दूसरा घर
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
2017 की तुलना में 2018 में 51 पर्सेंट ज्यादा लोगों ने कनाडा में परमानेंट रेजिडेंस हासिल किया है और वीजा संबंधी परेशानियों के कारण भारतीय अब अमेरिका की जगह कनाडा में रहना अधिक पसंद कर रहे है| यहां तक की अमेरिका में रह रहे कई भारतीयों ने भी कनाडा की ओर रुख कर लिया है| साल 2018 में 39,500 भारतीय नागरिकों ने एक्सप्रेस एंट्री स्कीम के तहत कनाडा में स्थायी निवास हासिल किया है|