आदिवासियों जैसे दिखने की खातिर अंडरवियर पहनकर सेंटीनल द्वीप पहुंचा था अमेरिकी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी नागरिक जॉन एलन चाऊ ने भारत के सेंटीनल आइलैंड पर मौजूद जनजाति के बीच जाने से पहले अपने सामान्य कपड़े उतार दिए थे। वो सिर्फ काला अंडरवियर पहनकर जनजाति के पास गया था। उसे उम्मीद थी कि इस तरह जाने से आदिवासी उसे अपने करीब समझेंगे। चाऊ ने जनजाति से मिलने जाने से पहले अंडमान निकोबार द्वीप समूह के सेंटीनल द्वीप पर ही एक बैग छुपा दिया। बता दें नॉर्थ सेन्टिनेल द्वीप करीब 40 से 200 सेन्टिनेलाइज जनजातीय वाले लोगों का घर है।