आर्थिक सुस्ती को खत्म करने के लिए वित्त मंत्री ने किए अहम ऐलान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
निर्मला सीतारमण ने आज बताया कि एक्सपोर्ट के लिए नई स्कीम लॉन्च हुई। 1 जनवरी 2020 से एमईआईएस की जगह नई स्कीम आरओडीटीईपी को लॉन्च की जाएगी। नई स्कीम से सरकार पर 50 हजार करोड़ का बोझ बढ़ेगा। वहीं एक्सपोर्ट में ई-रिफंड जल्द लागू होगा। एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए 4 अलग-अलग शहरों में मार्च में 4 मेगा फेस्टिवल का आयोजन होगा। देश के सभी पोर्ट पर मैनुअल क्लियरेंस दिसंबर 2019 से खत्म होगा।