विकसित हुई नई Computer Chip, 1000 गुना तेजी से होंगे Data Operations
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
टेक्नोलॉजी के युग में एक नई कम्प्यूटर चिप विकसित हुई। जिससे Data Operations 1000 गुना तेज होंगे। ब्रिटिश कम्प्यूटिंग स्टार्टअप ब्लूशिफ्ट मेमोरी द्वारा विकसित चिप से DNA रिसर्च, AI डिजाइन, वैज्ञानिक खोजें होगी। नया चिप जलवायु परिवर्तन में अनुसंधान को शहर के बुनियादी ढांचे और Layout के अनुकूलन के हिसाब से बेहतर बना सकता है। साथ ही बड़े शहरों में ट्रैफिक और प्रदूषण जैसे मुद्दों को हल कर सकता है।