National Green Tribunal ने Volkswagen पर लगाया 500 करोड़ रुपए का जुर्माना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पर 500 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी को ये रकम दो महीनों में चुकानी होगी। ये जुर्माना कार में गैरकानूनी तरीके से चीप सेट लगाने पर लगा है। NGT ने इससे पहले जनवरी में फॉक्सवैगन को 100 करोड़ जमा करने का निर्देश दिया था। NGT ने ये फैसला फॉक्सवैगन की गाड़ियों से वायु प्रदूषण बढ़ने के चलते लिया है।