नासा ने विक्रम को भेजा 'हैलो' का मैसेज, एलियन खोज रहे वैज्ञानिकों को मिले 100 से ज्यादा सिग्नल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इसरो के बाद नासा ने भी कैलिफोर्निया स्थित डीएसएन स्टेशन से चांद पर गतिहीन पड़े विक्रम लैंडर से संपर्क स्थापित करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी 'हैलो' का मैसेज भेजा। दूसरी खबर के मुताबिक, एलियन की खोज में लगे वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष से 100 से ज्यादा सिग्नल मिले। वैज्ञानिकों ने 29 अगस्त को अंतरीक्ष की गहराई में एक विशेष साधन से दर्जनों धमाके सुने। धमाके फास्ट रेडियो बर्स्ट्स से बने थे।