Nasa ने कहा- मिशन शक्ति था भयानक प्रयोग, मलबे के 400 टुकड़े स्पेस स्टेशन के लिए खतरानाक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत के मिशन शक्ति को नासा ने भयानक प्रयोग बताया है। नासा के मुताबिक, इससे अंतरिक्ष में करीब 400 मलबे के टुकड़े बढ़ गए हैं। जिससे आनेवाले दिनों में इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन को दिक्कतें हो सकती हैं। इसकी वजह से अंतरिक्ष की कक्षा में करीब 400 मलबे के टुकड़े फैल गए हैं। इससे पहले पेंटागन ने मिशन शक्ति से अंतरिक्ष में किसी तरह की दिक्कत होने से इंकार किया था।