x

धरती पर बने ऐसे 3डी प्रिंटेड पॉड्स जिनमें रहकर मिलेगा मंगल ग्रह का अनुभव

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

3D Printed हैबिटेट चैलेंज जीतने पर नासा ने AI Space Factory को 3.5 करोड़ रु. दिए थे। जिससे कंपनी ने 3D Printing Technology से ऐसे घर बनाए, जिनमें लोग मंगल ग्रह का अनुभव ले सकेंगे। इन्हें ‘टेरा’ नाम मिला। न्यूयॉर्क में हडसन नदी के जंगलों में बने कंपनी के पॉड्स मंगल की स्थितियों के मुताबिक पृथ्वी के घरों से 50% मजबूत हैं। जल्द ही इन्हें लोगों के लिए खोला जाएगा।