नागपुर VNIT के 200 छात्र फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती, सूबे में मचा हडकंप
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Power of Positivity
महाराष्ट्र के नागपुर में VNIT कॉलेज में दूषित अौर कीड़े-मकोड़ेयुक्त खाना खाने से 200 छात्रों को फूड पॉइजनिंग हो गई। साथ ही इस मामले में फूड पॉइजनिंग वाले उस खाने की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। फिलहाल इस घटना से हड़कंप मचने के चलते प्रशासनिक स्तर पर इसकी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रदुषित खाने को खाने के चलते कॉलेज के करीब 200 छात्रों को उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।