x

हर तीसरा अमेरिकी चाहता है USA को छोड़ना, सर्वे में हुआ खुलासा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Critical Shots

Belgium की Kent Brussels School of International Studies University और America की Tufts University ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। ये संयुक्त सर्वे 2014 से 2018 तक अमेरिकी नागरिकों पर हुआ था। जिसके मुताबिक अमेरिका में हर 3 से 1 नागरिक देश छोड़ना चाहता है। ज्यादातर अमेरिकियों को देश में उनकी राष्ट्रीय पहचान नजर नहीं आती है। इसके अलावा नौकरी, रोजगार और देश में निराशाजनक हालात भी देश छोड़ने की इच्छा के मुख्य कारण हैं।