x

ITR ना भरने के चलते देश में 6.83 लाख कंपनियां हुईं बंद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

सरकार ने उन कंपनियों की पहचान करने और उन्हें बंद करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है, जिन्होंने लगातार दो वित्त-वर्षों से अधिक के लिए वार्षिक रिटर्न दाखिल नहीं किए थे। इस कड़ी में MCA में रजिस्टर्ड करीब 36% कंपनियां बंद हुईं। जिसका मतलब है कि 18.94 लाख कंपनियों में से करीब 6.83 लाख कंपनियां बंद हुईं हैं। साल 2017-18 के मुकाबले इस बार इसमें 20% की बढ़ोतरी हुई।