Google Play Store पर 2,000 से ज्यादा Fake Apps; Data Leak और Malware Attack के लिए होता है इस्तेमाल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
1.2 मिलियन Apps पर हुई स्टडी के बाद सामने आया कि Google Play Store पर 2,000 से ज्यादा Fake Apps हैं। University of Sydney & CSIRO Data 61 की 2 साल की स्टडी में सामने आया कि Play Store पर कई Popular Apps के Fake Version हैं। ये Apps असल Apps से इतने मिलते हैं कि इन्हें पहचानना मुश्किल होता है। इन Apps से Data Leak, Malware Attack होता है।