वैज्ञानिकों ने खोजा 1 सेमी से भी छोटा स्किन पैच, 1 मिनट में कैंसर के मरीजों पर करेगा असर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी रिसर्चर्स ने ऐसा स्किन पैच डेवलेप किया है, जिसे स्किन पर लगाकर कैंसर मरीजों के शरीर में दवा पहुंचाई जाएगी। स्किन पैच में माइक्रो सुई हैं, जिनसे स्किन की पर्त-दर-पर्त होकर दवा शरीर में पहुंचेगी। रिसर्चर्स का दावा है कि इंजेक्शन के मुकाबले ये दर्द रहित है। खास बात है कि इससे संक्रमण का खतरा ना के बराबर है। 60 सेकंड के अंदर इसका असर देखा जा सकता है।