DTH न्यू टैरिफ का हो रहा मिस यूज, मिल रही है ढेरों शिकायतें - TRAI
jyoti ojha
News EditorImage Credit: Shortpedia
कल सभी पक्षों से विचार मांगते हुए दूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा कि वितरकों ने नई शुल्क व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए टीवी चैनलों के उचित बाजार मूल्य को सामने नहीं आने दिया। जिसकी कई शिकायतें सामने आई हैं। दरअसल ट्राई ने मार्च 2017 में प्रसारण और केबल सेवाओं के लिए ‘नई नियामकीय रूपरेखा‘ को अधिसूचित किया था, जिसने ग्राहकों को अपनी पसंद के चैनल चुनने की आजादी दी थी।