x

GSF Accelerator करेगी भारत के इन 4 Startups में 1 मिलियन डॉलर का निवेश

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

GSF Accelerator ने हाल ही में घोषणा की है। कंपनी ने अपने छठे बैच के लिए करीब 1 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला लिया है। ये निवेश Technology, Vernacular Content, Sales Analytics, Deep Learning, Legal Tech और Fintech को ध्यान में रखते हुए 4 अलग-अलग Startups (Chizel, Khabri, Slintel और Vaultedge) में किया जाएगा। कंपनी इससे पहले भी 50 स्टार्टअप्स में निवेश कर चुकी है। GSF Accelerator के फाउंडर राजेश साहने ने ये जानकारी दी।