दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान पर लगा मकोका, ACP करेंगे जांच
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान में छिपे बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर और दो अन्य पर मकोका लगाया। अब एसीपी इसकी जांच करेंगे। व्यापारी से फिरौती वसूली के आरोप में 18 जुलाई को रिज़वान कासकर को मुंबई पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वो देश छोड़कर भागने की तैयारी में था।पुलिस अब वसूली के इस धंधे के सरगना को ढूंढ रही है।