तालिबान के गॉडफादर समी-उल-हक की हत्या, सरकार करेगी जांच
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्मगुरू मौलाना समी-उल हक की बीते दिन रावलपिंडी में हत्या कर दी गई। 82 वर्षीय समी-उल हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और JUI-S के अध्यक्ष थे। शुरुआत में खबर थी कि मौलाना की हत्या गोली लगने से हुई, लेकिन बाद में उनके बेटे ने बताया कि मौलाना हक की हत्या चाकू से हुई। पाकिस्तान सरकार ने उनकी हत्या की जांच के आदेश दिए हैं।