खुदाई में मिले पाषाण काल के कंकाल और अन्य अवशेष, सभी 3000 साल पुराने
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Social Media
महाराष्ट्र के नागपुर में शोधकर्ताओं को गोरेवाडा के जंगल में खुदाई के दौरान एक महिला और एक पुरुष के 3000 साल पुराने कंकाल मिले हैं। खुदाई के दौरान मिलने वाली कई ऐसी चीजों के चलते ये शोधकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक दृष्टि से एक बड़ी सफलता है। जहां खुदाई में लोहे के शस्त्र, तांबे के बर्तन सहित दूसरी सामग्री भी मिली है। बताया जा रहा है कि ये अवशेष पाषाण युग के हैं। वहीं इन कंकालों के DNA जांच के बाद ही अन्य जानकारियां सामने आयेंगी।