मॉब लिंचिंग पर कमलनाथ सरकार का कड़ा वार, अब होगी 5 साल की जेल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
गाय पर होने वाली मॉब लिंचिंग पर रोकथाम के लिए कमलनाथ सरकार कड़ा फैसला लेने जा रही है। जिसके तहत कथित गोरक्षक हिंसकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्हें 5 साल की जेल होना भी तय है। सरकार संशोधन विधेयक को विधान सभा में मानसून-सत्र में पारित कर पेश करेगी। MP में अभी जो कानून है, उसके तहत गोवंश की हत्या, गोमांस रखने और उसके परिवहन पर पूरी तरह रोक है।