x

छात्रों के लिए सबसे बेहतर शहरों की लिस्ट जारी, भारत में बैंगलुरू तो विश्व मे लन्दन पहले स्थान पर

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म 'क्वाक्वैरेली साइमंड्स' ने छात्रों के लिए सबसे बेहतर शहरों की लिस्ट जारी की। पिछले साल की तरह इस साल भी लंदन टॉप पर रहा। भारत के चार शहर बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई को भी टॉप 120 में जगह मिली। सर्वे के मुताबिक, ये रैंकिंग किसी शहर में यूनिवर्सिटियों की संख्या, उनके प्रदर्शन, रोजगार अवसर, शहर में जीवन की गुणवत्ता और अनुकूलता के आधार पर निर्धारित हुई।