x

LinkedIn के Founder को नहीं थी जानकारी कि उसके पैसे का हो रहा था गलत इस्तेमाल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

LinkedIn के संस्थापक रीड हॉफमैन ने बीते दिन कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके पैसे का इस्तेमाल फर्जी सूचना फैलाने के लिए किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सीनेट के पिछले साल हुए अलबामा चुनावों में उन्होंने जिस समूह को वित्त पोषण दिया था, उसने ये सूचना फैलाईं थी। हॉफमैन ने इस मामले की जांच की बात कही। बता दें फर्जी सूचना फैलाने वाले American Engagement Technologies में उन्होंने $750,000 का निवेश किया था।