ये कंपनी ला रही है दुनिया की पहली Solar Power कार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Hyundai Motors ने भारत में पहली Fully Electric Car Hyundai Kona लॉन्च की। ये कार एकबार फुल चार्ज होने पर ये 452 किमी. की दूरी तय कर सकती है। लेकिन नीदरलैंड की कंपनी Lightyear ने इससे 2 कदम आगे निकलते हुए सोलर पावर कार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। ये कार दिनभर चार्ज होकर 100 किमी. की दूरी तय कर सकती है। ये कार 2021 में लॉन्च हो सकती है।