IRCTC को जानें, इस नए साल से Railway यात्रियों को देगा ये 7 सुविधाएं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
साल 2019 शुरुआत के साथ ही भारतीय रेलवे भी कई योजनाओं को शुरु कर यात्रियों को नई सौगात देने की तैयारी में है। जिसमें सफर के दौरान शॉपिंग कर सकना, महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का आरक्षण, वेटिंग वालों को भी कंफर्म सीट की व्यवस्था, कानपुर से नई दिल्ली के लिए मिनी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन, थर्ड जेंडर्स को ट्रेन टिकट में 40 प्रतिशत की छूट, दिल्ली से यूपी के बीच AC लोकल का संचालन, मुंबई में सेकेंड एसी लोकल ट्रेन का संचालन शामिल है।