x

खशोगी का शव पहले एसिड से गलाया गया, फिर नाली में बहाया : रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: VOA News

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि उन सबूतों के तौर पर पत्रकार जमाल खशोगी की रिकॉर्डिंग्स रियाद, पेरिस, वॉशिंगटन दूतावास को सौंप दी है। वहीं दूसरी तरफ तुर्की के एक अखबार ने दावा किया है कि खशोगी की हत्या के बाद उनका शव छोटे-छोटे टुकड़े करके एसिड में डालकर गलाया गया और उसके बाद हत्यारों ने उसे नाली में बहाया। आपको बता दें जांच टीम ने सऊदी दूतावास की नालियों के सैंपल लिए हैं, जहां एसिड के निशान भी मिले हैं।