Startups को ध्यान में रखकर 1000 करोड़ रु. की NCDC योजना लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: indiancooperative
65वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के दौरान केंद्रीय कृषि व सहकारिता मंत्री राधा मोहन सिंह ने युवा सहकार उद्यमी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस बीच राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की 1000 करोड़ रुपये की युवा सहकार उद्यम सहयोग व नवाचार योजना को लांच करने के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप्स योजना को रफ्तार देने और सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। इस दौरान वहां कई गणमान्य लोग दिखे।