x

कर्नाटक: नाव दुर्घटना के बाद नौसेना का तलाशी-बचाव अभियान युध्दस्तर पर जारी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ANI

कर्नाटक के कारवार के नजदीक सोमवार को एक नाव काली नदी में डूब गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। करवार में पलटी इस फेरी बोट के सिलसिले में नौसेना के 10 गोताखोरों तथा 2 जैमिनी क्राफ्ट को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल तैनात पर किया गया है। वहीं इनके अलावा 2 चेतक हेलीकॉप्टर और 1 डॉर्नियर विमान का भी पिछले 24 घंटों के दौरान 10 घंटे तक इस्तेमाल किया गया है। लापता लोगों की तलाशी और बचाव के लिए अभियान जारी है।