जैश की नई चाल, अंतर्राष्ट्रीय दबाव और जांच से बचने के लिए बदला नाम
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अंतर्राष्ट्रीय दबाव और जांच से बचने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने अपना नाम बदलकर मजलिस वुरसा-ए-शुहुदा जम्मू वा कश्मीर रखा। जिसका मतलब जम्मू और कश्मीर के शहीदों के वंशजों का जमावड़ा है। इसका पहले नाम खुद्म-उल-इस्लाम और अल रहमत ट्रस्ट था। मसूद के वैश्विक आतंकी होने के चलते इसकी कमान उसके छोटे भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के पास है। नाम बदलते ही 30 आतंकी भारत में हमले की प्लानिंग में जुटे।